लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अकाल अकादमी बडू साहिब में 16 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या, 2 महीने में दूसरा मामला

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र में स्थित अकाल अकादमी बडू साहिब में आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है। 16 वर्षीय कक्षा जमा दो की छात्रा ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर जान दे दी। यह घटना संस्थान में पिछले दो महीनों में दूसरी आत्महत्या है।

सिरमौर

क्वार्टर में लगाया फंदा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा सहज कौर अपनी मां के साथ रह रही थी, जो अकादमी में हॉस्टल वार्डन के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार सुबह मां की अनुपस्थिति में छात्रा ने क्वार्टर के कमरे में फंदा लगा लिया। मां के लौटने पर जब उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस जांच जारी, सुसाइड नोट बरामद
डीएसपी पच्छाद वी.सी. नेगी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें केवल धार्मिक बातें लिखी गई हैं, परंतु आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

संस्थान में आत्महत्याओं की श्रृंखला
गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने पहले भी इसी संस्थान में एक युवक ने आत्महत्या की थी। इससे पहले भी यहां दो आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने अभिभावकों और क्षेत्रवासियों में चिंता बढ़ा दी है।

संस्थान की प्रतिक्रिया
अकाल अकादमी के ट्रस्टी गुरमेल सिंह ने बताया कि छात्रा ने संस्थान से बाहर वर्कर क्वार्टर में आत्महत्या की है, जहां वह अपनी मां के साथ रहती थी। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि इस प्रकार की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं और संस्था भी इस पर हैरान है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]