HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के तहत आती ग्राम पंचायत उसनाड़ कलां में तीन परिवारों के 300 के करीब घास के गट्ठे जलकर राख हो गए हैं, जिससे परिवार को खासा नुक्सान हुआ है। दरअसल, नारा गांव के लोग साल भर के लिए पशुओं के लिए अभी से ही चारा इकट्ठा करना शुरू कर देते है। वही, तीन परिवारों ने भी अब तक करीब 300 के करीब घास के गट्ठे अपने पशुओं के लिए इकट्ठे किए हुए थे।
लेकिन देर रात अचानक घास में आग लग गई और उनकी मेहनत चंद मिनटों में राख के ढेर में तब्दील हो गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने कड़ी मशक्कत कर दिनभर अपने परिजनों के साथ मिलकर यह घास इकट्ठा किया था ताकि सर्दियों के समय उन्हें पशुओं के घास को लेकर कोई चिंता ना सताए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अब पूरे घास में आग लगने से परिवारों को आगामी समय में पशुओं के चारे की चिंता सताने लगी है। उधर, अग्निशमन चौकी प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि उन्हें जैसे ही आग लगने की सूचना मिली उन्होंने टीम को मौके पर भेज दिया था, लेकिन सूखी घास होने के चलते आग ने चंद मिनटों में घास को राख के ढेर में तब्दील कर दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




