लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे 7 लोग, गिरफ्तार

Ankita | 27 जून 2023 at 2:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में सार्वजनिक स्थान पर 7 लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, 7 लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। इन सभी शराबियों की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आकर इन सभी को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को मंगलवार को नगर परिक्रमा करवाना चर्चा में रहा। बता दें थाने में मौजूद पुलिस वैन में जगह कम होने के चलते पुलिस इन्हें मेडिकल के लिए करीब 2 किलोमीटर दूर अस्पताल पैदल ही ले गई। इस दौरान कुछ लोगों ने इनकी तस्वीरें भी ले ली। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में फ़ोन कर इन लोगों द्वारा पहले भी ऐसा किए जाने की शिकायत की थी। डीएसपी मुकेश डडवाल व एसएचओ ब्रिज लाल ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें