HNN/शिमला
शिमला के समरहिल में शिव मंदिर हादसे में दो दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अभी तक 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। जिनमें से अभी सिर्फ 11 लोगों की ही पहचान हुई है, जबकि एक अन्य शव की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते कल चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एचपीयू की प्रोफेसर मानसी का शव बरामद हुआ था। रेस्क्यू के बाद मानसी के शव का शिमला आईजीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि मानसी सात माह की गर्भवती थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि मानसी घर पर अपनी 14 वर्षीय बेटी के पास मोबाइल छोड़कर यह कहकर गई थी कि वह मंदिर जा रहे हैं। मंदिर में भूस्खलन होने से बहन की नन्हे भाई-बहन की आस ने उस वक़्त दम तोड़ दिया, जब डॉक्टर साहब ने बताया कि हादसे में मानसी का फ्यूट्स (भ्रूण) तो कहीं दूर छिटक गया। बता दें कि इस हादसे में मानसी की दोनों बाजू भी धड़ से अलग हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





