HNN/ संगड़ाह
शिक्षा खंड संगड़ाह के राजकीय केंद्र पाठशाला सागंना के विद्यालय परिसर में निपूण भारत मिशन के तहत निपूण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों द्वारा आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता एफएलएन की विविध गतिविधिया करवा कर छात्रों का शैक्षणिक सत्र जाचा गया।
इसके अलावा अलग-अलग गतिविधि स्टॉल पर अभिभावकों तथा बच्चों ने अपनी भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रभारी एवं केंद्र मुख्य शिक्षक रमेश चंद्र चौहान ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में बच्चों की विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां भी गिनवाई। दोपहर भोजन के बाद सभी अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों का वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया तथा उसके बाद विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को पारितोषिक भी वितरित किए। जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान रीना त्यागी ने की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर पंचायत पूर्व प्रधान देवेंद्र ठाकुर, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत, हीरा सिंह नेगी, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर के अतिरिक्त स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य इंदु ठाकुर, राधा देवी, वार्ड मेंबर मथुरा देवी, मनीषा ठाकुर, दौलत राम धीमान, गुमान सिंह ठाकुर, वीर सिंह शर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बताया कि विद्यालय का वार्षिक परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा है। इस विद्यालय के दो छात्रों ने खंड स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके लिए विद्यालय के केंद्र अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान एवं शिक्षक भरथ धीमान बधाई के पात्र है जबकि इस विद्यालय में शिक्षक की भी कमी है। उसके उपरांत भी इनका वार्षिक परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group