लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

साईं सेवा समिति की अंतर–विद्यालयी प्रतियोगिता में गौरांशी सैनी ने मारी बाजी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

साईं सेवा समिति द्वारा आयोजित अंतर-स्कूली स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में गौरांशी सैनी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के दम पर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता स्वामी सत्य साईं बाबा जी के 100वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में साईं हाल, रानीताल में आयोजित की गई थी।

नाहन

गौरांशी सैनी ने बेहतरीन प्रस्तुति से जीता प्रथम स्थान
साईं सेवा समिति नाहन ने स्वामी सत्य साईं बाबा जी के 100वें जन्मोत्सव के अवसर पर अंतर-स्कूली स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की छात्रा गौरांशी सैनी ने नैतिक संदेश और प्रभावशाली अभिव्यक्ति वाली कहानी प्रस्तुत कर निर्णायकों को प्रभावित किया और प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा की उपलब्धि पर व्यक्त किया गर्व
स्कूल प्रिंसिपल राजेश सोलंकी ने कहा कि विद्यार्थियों का कला, भाषा और अभिव्यक्ति कौशल लगातार निखर रहा है और गौरांशी की उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। चेयरमैन एस.एस. राठी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं।

लगन और मेहनत से बढ़ाया स्कूल का मान
डायरेक्टर मधुलिका राठी ने कहा कि गौरांशी ने अपनी मेहनत से स्कूल का नाम रोशन किया है और संस्था आगे भी विद्यार्थियों को ऐसे मंच उपलब्ध कराती रहेगी। प्रबंधन सदस्य मनोज राठी ने भी कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं और यह उपलब्धि उसी का प्रमाण है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]