लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सवर्ण समाज के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने नाहन में निकाली रोष रैली

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 मार्च, 2022 at 3:31 pm

HNN/ नाहन

सवर्ण समाज के लोगों का गुस्सा प्रदेश सरकार पर लगातार फूटता ही जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर हाल ही में शिमला में हुए प्रदर्शन के बाद सवर्ण नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में क्रमिक अनशन पर बैठे है।

नाहन में भी 25 मार्च से 30 मार्च तक क्रमिक अनशन के बावजूद सरकार द्वारा इस मामले में कोई भी सुनवाई न होने के विरोध में बुधवार को देवभूमि सवर्ण मोर्चा व देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली निकाली। चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने इस दौरान प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर जहां सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाया, तो वहीं स्पष्ट शब्दों में सरकार को यह चेतावनी भी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो अब सवर्ण समाज किसी भी हद से गुजरने को मजबूर होगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841