लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां कॉलेज में एनएसयूआई द्वारा किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन

Ankita | 18 मार्च 2023 at 7:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश सचिव दयाल प्यारी ने की शिरकत..

HNN/ सराहां

जिला सिरमौर के सराहां में आज शनिवार को कॉलेज में एनएसयूआई द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस पच्छाद प्रत्याशी एवं सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी दयाल प्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अतिथि द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना द्वारा की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उसके बाद एनएसयूआई द्वारा मुख्य अतिथि दयाल प्यारी को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दयाल प्यारी ने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया और उन्होंने कहा कि जब पढ़ने का टाइम हो तो पढ़ाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों के साथ सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और वह एनएसयूआई का सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए साथ ही संस्कृति का भी ध्यान रखना चाहिए और साथ ही पार्टी को कैसे आगे बढ़ाना है, इस पर भी कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति गलत काम के लिए नहीं करनी चाहिए, राजनीति अच्छे कार्य के लिए की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने एनएसयूआई के छात्रों को 11 हजार की राशि भी प्रदान की एवम बच्चो के भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मेंबर नीलम शर्मा, चंद्रमोहन राजगढ़ कॉलेज, शुभम तोमर, जिला परिषद विजेंद्र चौहान, एनएसयूआई प्रेसिडेंट, निहित ठाकुर सराहां प्रेसिडेंट, दीपक ठाकुर, विवेक, नीतीश ठाकुर, रोहन ठाकुर, अभिनीत अंकित ठाकुर, रेनू, रुपाक्षी, प्रीति कपूर, सोनिका ठाकुर, आकाश आदि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]