लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सरकार ने दिए सिरमौर को पंख, पैराग्लाइडिंग के लिए बड़याल्टा साइट को मिली मंजूरी

SAPNA THAKUR | 20 जून 2022 at 2:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर को पैराग्लाइडिंग में श्री रेणुका जी के संगड़ाह उपमंडल की बडयाल्टा साइट को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस घोषणा के बाद क्षेत्र में बेरोजगारों को जहां बड़ी उम्मीद जगी है वही पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ गई हैं। सरकार की इस बड़ी उपलब्धि को बीडीसी चेयरमैन मेला राम शर्मा के द्वारा प्रेस बयान जारी कर बताया गया। मेला राम शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 14 अप्रैल को माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली के निदेशक की देखरेख में टेक्निकल कमेटी के द्वारा बडयाल्टा साइट का निरीक्षण किया गया था। यही नहीं पोर्ट पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल भी किए गए। बड़ी बात तो यह रही कि इस साइट पर किए गए ट्रायल सफल साबित हुए। इस पैराग्लाइडिंग साइट पर बीड बिलिंग, सोलंगनाला के ग्लाइडर पायलट धर्मेंद्र, दिनेश ज्योति, रणजीत आदि ने करीब 25 मिनट तक की उड़ान भी भरी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सफलतापूर्वक भरी गई उड़ानों के बाद उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से टेक्निकल कमेटी की सिफारिशों को पर्यटन विभाग के समक्ष रखा गया। पैराग्लाइडिंग साइट को मंजूरी देने के लिए तमाम पहलुओं पर गहनता से निरीक्षण करने के बाद पर्यटन विभाग द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई है। बीडीसी चेयरमैन मेला राम शर्मा ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की जयराम सरकार ने अपेक्षा से अधिक विकास कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार को लेकर यह एक अनमोल तोहफा मिला है जिसके लिए वे जयराम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी उपलब्धि के बाद क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ जाएंगी। गौरतलब हो कि इस विधानसभा क्षेत्र में उत्तर भारत का प्रमुख तीर्थ स्थल श्री रेणुका जी, चूड़धार, हरिपुरधार आदि प्रमुख स्थान है। मेला राम शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग साइड को मंजूरी मिलने के बाद इस क्षेत्र में एडवेंचरस टूरिज्म को पंख लग जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]