मुख्यमंत्री सुक्खू के औचक निरीक्षण के बाद निर्णय, विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान और व्यावहारिक सोच विकसित करने की पहल
शिमला
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने सभी उप-निदेशकों को आदेश जारी किए हैं कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में प्रातःकालीन सभा के दौरान दैनिक समाचारों का वाचन अनिवार्य रूप से किया जाए। यह निर्णय कुल्लू जिले के बागा-सराहन में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मुख्यमंत्री के औचक दौरे के बाद लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को लेकर मुख्यमंत्री असंतुष्ट
बागा-सराहन स्कूल में छात्रों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके सामान्य ज्ञान के स्तर पर नाराज़गी जताई और कहा कि केवल पाठ्यक्रम आधारित ज्ञान पर्याप्त नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को समसामयिक घटनाओं से जोड़ने और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं व जीवन की व्यावहारिक चुनौतियों के लिए तैयार करने की जरूरत बताई।
हिंदी और अंग्रेजी अखबार स्कूलों में होंगे अनिवार्य
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सभी स्कूल प्रमुखों को अपने संस्थान में हिंदी और अंग्रेजी दोनों समाचार पत्रों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचारों के पठन से छात्रों की शब्दावली, उच्चारण और समझने की क्षमता में सुधार होगा।
समाचार वाचन से संप्रेषण और सोचने की क्षमता में होगा विकास
प्रवक्ता ने कहा कि समाचार पढ़ने की यह प्रक्रिया विद्यार्थियों को सार्वजनिक रूप से बोलने में आत्मविश्वास प्रदान करेगी और उनके आलोचनात्मक चिंतन को सुदृढ़ बनाएगी। यह पहल छात्रों में देश-दुनिया से जुड़े रहने की आदत को बढ़ावा देगी और उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में मददगार सिद्ध होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





