HNN/ संगड़ाह
नौहराधार मे आए दिन समय सारिणी को लेकर बस चालक परिचालकों के झगड़े सामने आते है। हाल ही में हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन डिपो की एक बस शिमला से नैनीधार रूट पर चली है और इस बस को चले अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है और निजी बस के साथ नौहराधार में समय सारणी को लेकर दोनो बसों के चालकों और परिचालकों में बहस बाजी शुरू हो गई।
मीनू कोच निजी बस जिसका नौहराधार से चलने का समय एक बजकर 45 मिनट है लगभग दो बजे तक वहीं पर खड़ी थी और पथ परिवहन निगम की बस का चलने का समय दो बजकर दस मिनट है। निजी बस के चालक और परिचालक अपने निर्धारित समय से नहीं चलते।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एचआरटीसी के चालक चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह निजी बस अपने निर्धारित समय से नहीं चलती जिसके कारण एचआरटीसी की बस को सवारियां नहीं मिल पाती और उन्हें बिना सवारियों के बस चलानी पड़ती है। निजी बस ऑपरेटर एचआरटीसी के रूट को फेल करना चाहती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group