लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव के लिए 15 फरवरी तक भेजी जा सकेंगी प्रविष्टियां, परिवहन विभाग की पहल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश परिवहन निदेशालय द्वारा विशेष फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें आम नागरिकों से रचनात्मक भागीदारी के लिए 15 फरवरी 2026 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर अभिनव पहल
हिमाचल प्रदेश परिवहन निदेशालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा–फिल्म महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लघु फिल्मों और वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना और जिम्मेदार सड़क व्यवहार को प्रोत्साहित करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को करेगा जागरूक
यह महोत्सव वाहन चालकों, पैदल यात्रियों और यात्रियों सहित सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को जिम्मेदार व्यवहार के लिए प्रेरित करेगा। परिवहन विभाग का मानना है कि रचनात्मक माध्यमों से जागरूकता बढ़ाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और अमूल्य जीवन की रक्षा संभव है।

18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी ले सकेंगे भाग
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म महोत्सव में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर हिंदी या अंग्रेज़ी भाषा में लघु फिल्म या वीडियो तैयार कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जमा कर सकते हैं। लघु फिल्म या वीडियो को गूगल फॉर्म अथवा विभागीय ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, प्रविष्टियां परिवहन निदेशालय, प्रमुख एजेंसी/सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, हिमाचल प्रदेश, शिमला में सीधे भी जमा करवाई जा सकती हैं।

पात्रता और तकनीकी मानदंड निर्धारित
इस प्रतियोगिता में आम नागरिकों, विद्यार्थियों और पेशेवर फिल्म निर्माताओं को भाग लेने का अवसर दिया गया है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जो 10 दिसंबर 2025 को या उससे पहले पूरी होनी चाहिए। देश के सभी राज्यों से प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्म अधिकतम 5 मिनट अवधि की होनी चाहिए और भाषा हिंदी या अंग्रेज़ी रखी गई है।

विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार
आरटीओ ऊना ने बताया कि चयनित सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की चार श्रेणियों में प्रत्येक श्रेणी के विजेता को 25 हजार रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा 20 विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक पुरस्कार के तहत 5 हजार रुपये और प्रमाण पत्र शामिल होगा। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

सड़क सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर
परिवहन विभाग का कहना है कि यह फिल्म महोत्सव केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज की सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत करने का प्रयास है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]