हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक अहम बैठक हुई। इस दौरान, जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) पर विस्तार से समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करें।उपायुक्त ने पुलिस विभाग को सीट बेल्ट, हेलमेट, और ड्रंकन ड्राइव जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने पुलिस को नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।इसके अलावा, बैठक में आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने नाहन स्थित कारमल स्कूल के पास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्कूल बसों को बिरोजा फैक्ट्री के पास मोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने निजी स्कूल प्रबंधकों को भी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल बसों में ओवरलोडिंग न करने और उनकी गति सीमा नियंत्रित रखने को कहा।
बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर ने बताया कि जुलाई माह में जिले में 14 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा ने जानकारी दी कि 40 ब्लैक स्पॉट के सुधार के लिए 2.88 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
बैठक में रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिताभ जैन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group