HNN/ काला अंब
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक ट्रक ने सड़क किनारे चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला को गंभीर चोटें आई है। सचिन निवासी मुडिया, बजीरंगंज तहसील बिसौली जिला बदायुं ने पुलिस थाना काला अंब में शिकायत दर्ज कारवाई कि जब इसकी ढाबा मालकिन अपने घर जा रही थी तो उसी समय एक ट्रक (HR58B-1212) जट्टां वाला की तरफ से रुचिरा गेट की तरफ आया।
इस दौरान चालक ने ट्रक को अचानक रुचिरा गेट की तरफ मोड दिया और सडक के किनारे चल रही महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण वह महिला वहीं पीठ के बल सडक पर गिर गई जिससे उसे पीठ, घुटनों और टांगों पर चोटें आई हैं। वही व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध पुलिस थाना काला अंब में मामला दर्ज कर लिया है।