लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से शातिरों ने निकाला डीजल

SAPNA THAKUR | Mar 13, 2022 at 2:56 pm

HNN/ संगड़ाह

उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से पालर व राजगढ़ जाने वाली सड़क पर खड़ी एक जेसीबी से अज्ञात चोरों द्वारा डीजल अथवा तेल निकाला गया।‌ एक ठेकेदार के पत्थर निकालने के बाद गत रात्री उक्त मशीन डुंगी नामक गांव के समीप खड़ी थी। जेसीबी मालिक सुखदेव ने बताया कि जेसीबी से छेड़छाड़ होने अथवा तेल निकाले जाने पर इसके सिस्टम से उनके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ।

इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस थाना सगंड़ाह में फोन पर शिकायत की तथा बाद मे लिखित शिकायत भी सौंपी। शिकायतकर्ता के अनुसार टंकी फुल होने के चलते फिल्टर के ऊपर का करीब 18 लीटर तेल चोर निकालकर ले गए। जेसीबी से काम करवा रहे लोगों के अनुसार उस समय थोड़ी दूरी पर एक पिक-अप खड़ी थी, जिसमे 2 लोग बैठे थे।

रात को ही पुलिस थाना संगड़ाह से एक एएसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की। पुलिस थाना संगड़ाह के मुख्य आरक्षी ने बताया कि, शिकायत मिली है और छानबीन की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841