HNN / मंडी
जिला मंडी के जोगेंद्रनगर में एक नाबालिग का शव फंदे पर संदिग्ध हालात में लटका हुआ पाया गया। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई घर पर कोई मौजूद नही था, 16 साल की नाबालिग अकेली थी। जब गांव के कुछ बच्चे किशोरी के घर उसके साथ खेलने आये तो उन्होंने कमरे में जैसे ही किशोरी को देखा, चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चो की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि संदिग्ध हालात में नाबालिग फंदे से लटकी हुई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। उधर, डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने नाबालिग की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का पाया जा रहा है। अन्य पहलुओं पर भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आज पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फारेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा कि किशोरी की मौत कैसे हुई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





