HNN/हमीरपुर
अवाहदेवी के निकट संगरोह-भुआणा वाया बाकर खड्ड सड़क के आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 16 से 30 सितंबर तक बंद रहेगी। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए संगरोह-भुआणा सड़क पर यातायात 16 से 30 सितंबर तक बंद किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक समीरपुर-मतलाणा सड़क से बाकर खड्ड की ओर आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है। वाहन चालकों को इस संबंध में सावधानी बरतने और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841