लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह में रिहायशी मकान में हुआ भीषण अग्निकांड, बेघर हुआ परिवार

Ankita | 16 दिसंबर 2023 at 10:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत आने वाले भलाड़ गांव में आग से गोपाल सिंह का मकान आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया। इस घटना में मकान का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना शुक्रवार रात की है।

पंचायत प्रधान किरण देवी ने बताया कि एसडीएम व बीडीओ संगड़ाह को प्रभावित परिवार के मकान के लिए आर्थिक मदद के लिए आवेदन सौंपा जा चुका है। बेघर हुआ यह परिवार फिलहाल काफी अरसा पहले बंद हो चुके पुराने पटवार खाने में शरण लिए हुए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है कि आग अंगीठी पर कपड़े गिरने से लगी। गनीमत यह रही कि सभी सदस्य मकान से सुरक्षित बाहर निकल गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, एसडीएम संगडाह सुनील कुमार कैंथ ने बताया कि प्रभावित परिवार को दस हजार रूपए की फौरी राहत राशि दी जा चुकी है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें