HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में काली मिट्टी स्थित बाजार में जूतों की दुकान में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस अग्निकांड में पीड़ित को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गई थी।
जानकारी के मुताबिक, दुकानदार राजेन्द्र शर्मा ने की जूतों की दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब गश्त पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद इस बाबत तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार द्वारा पीड़ित को 10 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने खबर की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group