पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा शव, 3 सप्ताह से थी लापता
HNN News श्री रेणुका जी
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह के शिवपुर गांव से लगभग 3 सप्ताह पहले लापता हुई 67 वर्षीय महिला सुरतो देवी का शव रविवार को साथ लगती खाई से बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा।
महिला अपने गोद लिए बेटे नरेश कुमार के साथ रहती थी। गत 14 नवंबर को संगड़ाह पंहुचे ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन व सरकार से ड्रान अथवा सेना की मदद से भी उसकी तलाश की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है और जल्द ही इसकी जांच पूरी की जाएगी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।