लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह के शिवपुर गांव से लापता महिला का शव खाई में मिला

Published ByShailesh Saini Date Nov 25, 2024

पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा शव, 3 सप्ताह से थी लापता

HNN News श्री रेणुका जी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संगड़ाह के शिवपुर गांव से लगभग 3 सप्ताह पहले लापता हुई 67 वर्षीय महिला सुरतो देवी का शव रविवार को साथ लगती खाई से बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा।

महिला अपने गोद लिए बेटे नरेश कुमार के साथ रहती थी। गत 14 नवंबर को संगड़ाह पंहुचे ग्रामीणों ने पुलिस, प्रशासन व सरकार से ड्रान अथवा सेना की मदद से भी उसकी तलाश की मांग की थी, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है और जल्द ही इसकी जांच पूरी की जाएगी। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा जाएगा और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841