लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में फिर हुई हल्की बर्फबारी

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
27 फ़रवरी, 2022 at 11:24 am

HNN/ संगड़ाह

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार, गत्ताधार, जूईणधार व नौहराधार आदि इलाकों में शनिवार को एक बार फिर हल्की बर्फबारी हुई। मौसम खराब रहने से पूरा इलाका एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ चुका है।‌ चुड़धार चोटी पर जहां आधा फुट तक हिमपात हुआ, वही उपमंडल संगड़ाह के अन्य हिस्सों मे महज 2 इंच के करीब बर्फ पड़ी।

शनिवार को विकेंड के चलते यहां काफी संख्या में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व उत्तराखंड आदि पड़ोसी राज्यों के सैलानी भी नजर आए। गत 8 व 22 जनवरी तथा 3 फरवरी को इलाके मे हुए भारी हिमपात के बाद से लगातार यहां पर्यटकों के वाहन पहुंच रहे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841