लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री रेणुका जी बीजेपी की एलईडी रथ यात्रा से पूर्व प्रत्याशी रहे गायब, तो एक नए संभावित प्रत्याशी रहे हाजिर

PRIYANKA THAKUR | 20 सितंबर 2022 at 6:27 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / श्री रेणुका जी

हिमाचल की बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व 5 साल की उपलब्धियों के प्रचार के लिए रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र मे भेजे गए एलईडी रथ को सोमवार को बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के पूर्व उप निदेशक मेलाराम शर्मा को सिरमौर जिला भाजपा द्वारा एलईडी रथ यात्रा, वाहय प्रचार सामग्री तथा नुक्कड़ नाटक जैसी चुनावी गतिविधियों का जिला संयोजक बनाया गया है।

रथ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम मे जहां नारायण सिंह, धर्मपाल सूर्या, दिनेश चौहान, कमल राज वर्मा व राजेंद्र सिंह आदि भाजपा नेता तथा पंचायत प्रतिनिधी भी मौजूद रहे। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता बलबीर चौहान नदारद रहे। इस रथ यात्रा से भाजपा को कितना फायदा होगा यह तो वक्त बताएगा, मगर इलाके मे प्रदेश अजा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य नारायण सिंह के भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदारी की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एलआईसी में एडीएम पद से करीब 2 साल पहले सेवानिवृति लेकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नारायण सिंह के उस दौरान भी एससी रिजर्व रेणुकाजी से संभावित उम्मीदवार होने के चर्चे शुरु हो गए थे। नारायण सिंह की दावेदारी गत 21 अगस्त को रेणुकाजी में आयोजित हाटी महाखुमली मे उस दौरान और प्रबल हुई, जब क्षेत्र के कांग्रेस एमएलए व एससी से सबंध रखने वाले 2 वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अनुसूचित जाति अधिकार समिति के एसटी स्टेट्स के विरोध अथवा अन्य कारणों से यहां हाजिर होना मुनासिब नही समझा और नारायण मंज पर जगह न होने के बावजूद दर्शक दीर्घा मे बैठे रहे।

इसके बाद 26 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रेणुकाजी मे हुई जनसभा मे जहां 1 स्थानीय भाजपा नेता के मंच पर आने के दौरान हाटी विरोधी नही चलेंगे के नारे लगे, वही नारायण उर्फ नरायणू के मंच पर आते ही तालियां बजी। सूत्रों के अनुसार गिरिपार की करीब 1.60 लाख की सवर्ण आबादी को एसटी स्टेट्स देने को पीएम मोदी अथवा केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलवाने वाले हिमाचल के आला भाजपा नेताओं को रेणुकाजी मे भी इस चुनाव मे एनएससी तबके का भारी समर्थन अथवा ध्रुवीकरण की उम्मीद है, क्योंकि इस विस क्षेत्र की 62 मे से संगड़ाह ब्लॉक की 44 पंचायतों की राजपूत व ब्राह्मण आबादी को जनजातीय दर्जे की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

2011 के उपचुनाव को छोड़ पिछले 4 विधानसभा चुनाव मे हिमाचल के पहले सीएम के इस हल्के मे लगातार बीजेपी की हार का मुख्य कारण गुटबाजी रहा है और सूत्रों के अनुसार 2012 की तरह इस बार भी पार्टी के 2 अन्य संभावित उम्मीदवार नारायण को टिकट मिलने की सूरत मे बगावती तेवर स्थानीय पार्टी वर्कर्स को दिखा चुके हैं। यहां भाजपा की बगावत को लेकर “दालजी रा कुड़बा चोईचो रे म्हीने लोड़ला” सिरमौरी बोली की कहावत प्रचलित है, जिसका मतलब मेहनत न करने वाले परिवार मे अनाज अथवा खाना न रहने पर लड़ाई होना तय है।

एलईडी रथ रवाना करने वाले मेलाराम शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर गत हिमाचल के मुख्यमंत्री ओक ओवर शिमला से प्रदेश के सभी 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के लिए एलईडी रथ रवाना किया गया थे और पीएम जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बतौर वैश्विक लीडर पूरे विश्व में भारत का सम्मान व गौरव बढ़ाया है और देश को दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था मे शामिल किया है। उन्होंने कहा कि, जयराम सरकार ने हिमाचल व सिरमौर के साथ-साथ रेणुका क्षेत्र भी ऐतिहासिक विकास किया है।

चैयरमेन ने कहा कि, नौहराधार मे जहां डिग्री कॉलेज शुरू हो चुका है, वही जल्द संगड़ाह मे विद्युत प्रभाग का उद्घाटन होना है और ट्रांसगिरी अथवा गिरीपार वासियों की 55 साल पुरानी अनुसूचित जनजाति की मांग को भी केंद्र की हरी झंडी मिल चुकी है। मेला राम शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि, सरकार में पिछले साढे 5 वर्षों में इस क्षेत्र में दिल खोलकर विकास दिया है और अब जनता की देने की बारी है। एलईडी रथ आगामी 25 दिनों के दौरान रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र प्रत्येक मतदान केंद्र में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करेगा। उधर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौहान ने मोबाइल पर हुई बातचीत मे कहा कि, इस रथ अथवा कंपनी का रुट पहले ही तय था और वह कहीं बाहर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]