लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री रेणुका जी डैम निर्माण को लेकर प्रारंभिक कार्यों की हुई शुरुआत

PRIYANKA THAKUR | 2 मई 2022 at 3:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फॉरेस्ट क्लीयरेंस की भी मिली दो साल की एक्सटेंशन

HNN / श्री रेणुका जी

राष्ट्रहित की श्री रेणुका जी बांध परियोजना के निर्माण की उम्मीदें अब परवान चढ़ना शुरू हो चुकी हैं। राष्ट्रीय परियोजना के निर्माण को लेकर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रारंभिक तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुट चुका है। बांध निर्माण के मुख्य कार्य शुरू किए जाने से पहले मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैम निर्माण के प्रथम चरण में बिल्डिंग, सड़कें आदि बनाई जाएगी। कार्य शुरू करने की प्रारंभिक तैयारियों के तहत पावर कॉरपोरेशन संसाधन भी जुटाने लग पड़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

माना जा सकता है कि इंफ्रास्ट्रक्चर वेल करने के बाद जल्द ही डैम निर्माण को लेकर ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए जा सकते हैं। वही ऊर्जा मंत्री डैम प्रभावितों के पुनर्वास स्थापन को लेकर बनाई गई योजना पर कार्य करना शुरू कर चुके हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस बहुराष्ट्रीय परियोजना के निर्माण को लेकर लगभग सभी बाधाएं दूर हो चुकी है। जिसमें फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर 2 साल की एक्सटेंशन भी कॉरपोरेशन को मिल चुकी है। यही नहीं कॉरपोरेशन को एनवायरमेंट क्लीयरेंस को लेकर भी क्लीन चिट मिल गई है।

बताना जरूरी है कि इस डैम निर्माण से जहां क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ेगी तो वही स्थानीय युवाओं को स्थाई रूप से रोजगार भी उपलब्ध होगा। बताना यह भी जरूरी है कि इस बांध के निर्माण पर लगभग 7000 करोड की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है। डैम पर करीब 24 किलोमीटर लंबा जलाशय बनेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस डैम के निर्माण के बाद प्रदेश को 40 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट, तो वही दिल्ली सहित दो अन्य राज्यों को सिंचाई व पेयजल उपलब्ध होगा। 148 मीटर ऊंचे बांध में करीब 498 मिलियन घन मीटर पानी इकट्ठा किया जाएगा।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 27 दिसंबर 2021 को मंडी के पड्डल मैदान से रेणुका बांध निर्माण के लिए शिलान्यास किया था। उधर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड श्री रेणुका जी के जीएम इंजीनियर रूपलाल ने बताया कि निर्माण को लेकर प्रारंभिक कार्य शुरू किए जाने की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किए जाने को लेकर प्रारंभिक कार्य शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पावर कॉरपोरेशन को 2 साल की फॉरेस्ट क्लीयरेंस की एक्सटेंशन भी मिली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]