HNN/ श्री रेणुका जी
जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुका जी के परिक्रमा मार्ग पर सहस्त्रधारा दुधिया पानी वाले स्थान पर मंदिर में अचानक आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से मां श्री रेणुका जी की मूर्ति को भी काफी नुक्सान पहुंचा है।
आग लगने से मूर्ति काली पड़ गई है। बता दें कि यहां मां श्री रेणुका जी के इस मंदिर में माता श्री रेणुका जी की प्रतिमा भगवान परशुराम जी को दूध पिलाते हुए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी श्रद्धालु ने दीया आदि जलाया होगा, जिससे मां की चुनरी ने आग पकड़ ली। भक्तों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत गीले तौलिए से मूर्ति को साफ किया गया।
शाम के वक्त सेर करने निकले स्थानीय व्यक्ति इंद्र प्रकाश गोयल ने बताया कि जब वह उक्त स्थान से गुजर रहे थे, तो देखा कि आस्था का प्रतीक माता की मूर्ति के पास से धुआं निकल रहा था।
ऊपर जाकर देखा तो मूर्ति में लगी मां की चुन्नरी जलकर राख हो गई थी। इससे मूर्ति को भी नुक्सान पहुंचा है। इंद्र प्रकाश गोयल ने कहा कि मां रेणुका जी से कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





