लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री रेणुकाजी मेला सुरक्षा व्यवस्था में 450 जवान तैनात

Published ByShailesh Saini Date Nov 9, 2024

डी एस पी संगड़ाह के नेतृत्व में चार सेक्टर अधिकारी संभालेंगे व्यवस्था

HNN News नाहन

रेणुकाजी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले में इस बार भी सुरक्षा का जिम्मा 450 जवानों को सौंपा गया है। इनमें 275 पुलिसकर्मी और 175 होम गार्ड के जवान शामिल हैं। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल के नेतृत्व में 4 सेक्टर अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे ¹।

मेला स्थल को तीन सेक्टर में बांटा गया है और ट्रैफिक इंचार्ज को लगाकर कुल 4 एनजीओ स्तर के सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। गाड़ियों की पार्किंग पहले की तरह ददाहू में गिरी के समीप नदी व बड़ों में ही रहेगी।

गलत जगह खड़े में पाए गए वाहनों के चालान किए जाएंगे। मेले में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है और क्यूआरटी भी तैनात रहेगी।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कल्लू दशहरा में जहां हर साल करीब 1400 जवान तैनात रहते हैं, वहीं रेणुका जी में महज 450 पुलिस व होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति की जाती है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841