नाहन
उद्योग, संसदीय मामले तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान शनिवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पश्मी में होने वाली श्री चालदा महासू महाराज की प्रवास यात्रा के शुभारंभ के लिए उत्तराखंड के दसाऊ स्थित मंदिर पहुंचे। उनके साथ पश्मी मंदिर समिति के सदस्य, शिलाई क्षेत्र के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। दसाऊ में मंदिर समिति द्वारा मंत्री और हिमाचल से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया।
पहली बार हिमाचल में वर्षभर के लिए प्रवास करेंगे श्री चालदा महासू महाराज
उद्योग मंत्री ने कहा कि शिलाई क्षेत्र और पश्मी गांवों के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का अवसर है कि श्री चालदा महासू महाराज पहली बार हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं और एक वर्ष तक पश्मी में विराजमान रहेंगे। हिमाचल और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की अटूट आस्था को देखते हुए यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
13–14 दिसंबर को हिमाचल आगमन, व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में
उन्होंने बताया कि श्री चालदा महासू महाराज 13 दिसंबर की सायं मीनस मार्ग से हिमाचल में प्रवेश करेंगे और रात को द्राबील में विश्राम करेंगे। अगले दिन 14 दिसंबर को दोपहर बाद महाराज पश्मी के लिए रवाना होंगे।
यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है तथा स्थानीय समुदाय, प्रशासन और पुलिस मिलकर तैयारी कर रहे हैं।
सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यात्रा प्रबंधन के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। 100 से अधिक पुलिस कर्मियों और गृह रक्षकों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान संयम, शांति और समन्वय बनाए रखने की अपील की।
हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यात्रा दल आगे बढ़ा
यात्रा में शिलाई मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, ओएसडी अतर राणा, महासू महाराज भंडारी रघुवीर सिंह, वजीर दिनेश प्रकाश, प्रधान मदन शर्मा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





