लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में कक्षा पहली से सातवीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू, देखें पूरी डेटशीट

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
26 नवंबर, 2024 at 10:20 am

Himachalnow/शिमला

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में 10 दिसंबर से असेसमेंट परीक्षाएं शुरू, डेटशीट जारी

हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के लिए असेसमेंट परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने इन कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।

ग्रेडिंग के आधार पर होगा मूल्यांकन
इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी।

परिणाम 31 दिसंबर को घोषित होंगे
परीक्षाओं का परिणाम ई-संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा और 31 दिसंबर को सभी स्कूलों में घोषित किया जाएगा। परीक्षाएं प्रदेश के सभी सरकारी और शिक्षा बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूलों में होंगी।

नए सत्र की शुरुआत फरवरी से
शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र फरवरी 2025 से आरंभ होगा। लाखों विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षाएं सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

तिथिकक्षा पहलीकक्षा दूसरीकक्षा चौथी
10 दिसंबरगणितगणितहिंदी
13 दिसंबरहिंदीहिंदीगणित
16 दिसंबरअंग्रेजीअंग्रेजीअंग्रेजी
18 दिसंबरपर्यावरण
तिथिछठी कक्षासातवीं कक्षा
10 दिसंबरसंस्कृतहिंदी
12 दिसंबरगणितविज्ञान
13 दिसंबरयोग/संस्कृतिसोशल साइंस
16 दिसंबरसाइंसगणित
17 दिसंबरअंग्रेजीयोग/संस्कृति
18 दिसंबरड्राइंग/होम साइंसहोम साइंस
20 दिसंबरहिंदीअंग्रेजी
21 दिसंबरसोशल साइंससंस्कृत

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841