HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई सड़क हादसे में घायल हुए 25 वर्षीय चालक कपिल ने भी अब दम तोड़ दिया है। अब तक इस दुर्घटना में 3 लोगों की जान चली गई है। बता दें दुर्घटना में भटनोल गांव की छुमा देवी 65 वर्ष तथा जग्गो देवी 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अब दुर्घटना में घायल चालक कपिल (25) निवासी भटनोल ने भी दम तोड़ दिया हैं।
वहीं, शांति देवी (25) गांव घासन तथा इन्दिरा देवी (39) गांव टिम्बी उपचाराधीन हैं। तीनों मृतकों की चिताएं एक साथ जली। बता दें कपिल और जग्गो देवी माँ-बेटे थे। गौरतलब है कि शिलाई-अच्छोटी-पन्ध्याट मार्ग पर शनिवार को एक ऑल्टो कार एचपी 85 -911 करीब 6 बजे गहरी खाई में जा गिरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में 2 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 3 गंभीर रूप से घायल हुए थे। परंतु अब कपिल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं इन सभी की मौत से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group