गरसाहड़ पंचायत में शादी के नाम पर युवक से ठगी
हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरसाहड़ पंचायत के साही गांव में शादी के नाम पर एक युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने शादी करवाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपये दिए, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन गहने लेकर फरार हो गई। इस मामले में भोरंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
शादी के लिए दिए थे 1.50 लाख रुपये
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बताया कि बलदेव शर्मा (सपुत्र नानक नंद, खरसल गांव, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी) ने शादी करवाने के बदले में उससे एक लाख 50 हजार रुपये लिए थे। 13 दिसंबर 2024 को बलदेव शर्मा, बबीता (पुत्री तेग बहादुर) नाम की युवती को भोरंज कोर्ट में शादी के लिए लेकर आया।
हालांकि, युवती के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं था, जिसके चलते वकील के माध्यम से शपथ पत्र पर शादी करवाई गई।
मंदिर में हुई शादी
ठगों ने जितेश और उसके परिवार को विश्वास दिलाया कि युवती के सभी दस्तावेज जल्द ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसी भरोसे पर जितेश ने अपने मूल गांव के मंदिर में पूरे विधि-विधान से शादी कर ली।
गहने लेकर फरार हुई दुल्हन
शादी के कुछ दिनों बाद युवती ने कहा कि उसकी मां बीमार है और उसे यमुनानगर जाना है। इस बहाने से वह घर से गहने लेकर चली गई। 18 दिसंबर को जब जितेश अपनी पत्नी को लेकर यमुनानगर स्थित अस्पताल पहुंचा तो वहां मौजूद महिलाओं ने बताया कि उसकी मां आईसीयू में है और उनसे मुलाकात नहीं हो सकती।
इसके बाद युवती ने दो दिन में लौटने का आश्वासन देकर जितेश को वापस भेज दिया। लेकिन फिर उसने फोन उठाना बंद कर दिया। शादी करवाने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया और गहनों व पैसे वापस देने से इनकार कर दिया।
पुलिस कर रही जांच, जल्द होगी गिरफ्तारी
शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ भोरंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पुलिस इस ठगी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group