लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कंवर सिंह कांग्रेस में हुए शामिल

PRIYANKA THAKUR | 21 अप्रैल 2022 at 10:15 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

शिलाई में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है। बलदेव तोमर के मामा कंवर सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए है। जनसम्पर्क अभियान के तहत शिलाई के लोकप्रिय विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का लोजा मानल पंचायत में पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने जोरदार स्वागत किया। उसके उपरांत उन्होंने लोगो की समस्या को सुना और हर मुमकिन मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी राज में भ्रष्टाचार चरम पर है,विधानसभा में भी कई बार भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया गया, परन्तु आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला।

उन्होंने महंगाई पर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हवा में ही घूम रहे हैं, जमीन पर घोषणा के अलावा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने लोजा गांव एससी बस्ती के साझा प्रांगण के लिए 1 लाख, सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर तीन परिवारों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस मौके पर उनके साथ शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एमआर पराशर, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र राणा , जिला परिषद सदस्य विद्या देवी, महासचिव अतर राणा, जगत सिंह पूर्व प्रधान, जगत सिंह प्रधान नैनीधार, नैन सिंह पूर्व प्रधान,यशपाल ठाकुर प्रधान , मदन ठाकुर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें