HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया। इस दौरान एक कार जहां नाले में बह गई तो वहीं दूसरी तरफ दुकानों से भी पानी निकलने लगा। दुकानों में बारिश का पानी घुस जाने से दुकानदारों को भी खासा नुक्सान हुआ है। हालांकि इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है जो कि राहत भरी खबर है।
मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारी घूंडा का है। यहाँ अचानक ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते नदी-नाले उफान पर आ गए। इसी दौरान राजेंद्र सिंह निवासी कोटि उतरोऊ की कार जोकि नाले के पास खड़ी थी पानी के तेज़ बहाव में बह गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब तक व्यक्ति कुछ कर पाता तब तक कार नाले में तक़रीबन 200 मीटर तक बह गई। उधर, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिम्बी बाजार में बारिश का पानी घुस गया जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। इस दौरान दुकानों से पानी के झरने फूटने लगे। दुकानों के अंदर से पानी निकलता देख दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरे बाजार में पानी ही पानी हो गया और मलबे के ढेर लग गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group