लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में जिला स्तरीय गुगा नवमी मेले का हुआ समापन

PARUL | 28 अगस्त 2024 at 2:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिलाई

शिलाई में जिला स्तरीय गुगा नवमी मेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। शाहिद प्रमोद नेगी खेलकूद ग्राउंड में आयोजित मेले के तीसरे दिन शिलाई गांव से मुख्यबाजर होता हुए गुगा माड़ी तक भव्य झांकी के दौरान भगवान के जयकारों व भजनों से पूरा शिलाई गुज उठा। शिलाई गांव के स्थायी व पूर्व में विधायक बलदेव तोमत गुगा महाराज की झांकी के दौरान देव चिन्ह उठाते नजर आए।

पारंपरिक गुगा मेले में हर वर्ष क्षेत्र भर से हजारों भक्तजन दिव्य झांकी के दर्शन के लिए पहुचते हैं। आगे आगे घोड़े पर सवार गुगा जाहर वीर महाराज, शिवपार्वती, व देवीदेवताओं की सुंदर झाकियां मनमोहक थी। डांडिया, पहाड़ी रासा व भजन में लीन भक्तों ने सबका मन मोह लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गुगा महाराज की शोभा यात्रा शिलाई के मुख्य बाजार में पहुचते ही भाषा एवं लोक संस्कृति विभाग नाहन से पहुची टीम ने सिहटू व भडाल्टू नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति पेश की। स्थानीय लोगों ने पहाड़ी गीत पर खूब नृत्य किया।

शिलाई बाजार के अंदर अनेकों जगहों पर ताप्ती धूप में नंगे पांव यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए नीबू पानी व जूस के कॉर्नर लागए गए। बाजार के अंदर जुड़ी भीड़ की व्यवस्था में एसडीएम शिलाई सुरेंदर मोहन खुद शामिल रहे तथा शांतिपूर्ण ढंग से गुगा महाराज की यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। जिस के लिए गुगा नवमी मेला सिमिति के सदस्यों ने एसडीएम शिलाई व पुलिस बल सहित क्षेत्र के सभी लोगो को शांतिपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें