लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में चल रहे तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुरेश कुमार ने किया समापन

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
1 नवंबर, 2023 at 5:56 pm

HNN/शिलाई

उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकासखंड शिलाई की 14 पंचायतों के 140 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज पंचायत सभागार हॉल, शिलाई में उपमंडल अधिकारी (नागरिक), शिलाई सुरेश कुमार ने सभी सफल युवा स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, शिलाई अजय कुमार सूद भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने सभी प्रतिभागियों को इस तीन दिवसीय कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी एवं उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदा की स्थिति में इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का सहयोग प्रशासन को मिले जिससे कि जान एवं माल का नुकसान कम किया जा सके।

इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि जो भी प्रशिक्षित स्वयंसेवक यहां से प्रशिक्षित हुए हैं वह अपनी-अपनी पंचायतों एवं गांव के स्तर पर भी लोगों को आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट रिस्पांडर के महत्व को सभी के साथ साझा करेंगे। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, शिलाई से राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर्स व स्काउट एवं गाइड के लगभग 20 विद्यार्थी भी स्वयंसेवक के रूप में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के समन्वयक राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह व साथ ही स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि एवं सुरेंद्र शर्मा, विकासखंड कार्यालय, शिलाई से भी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841