HNN/शिलाई
जिला सिरमौर के अंतर्गत शिलाई में सोलन-मीनस मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां अंबोता के पास कार से टकराने के बाद पिकअप वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान अमित (20) मनाल गांव और संदीप (28) टंडियां गांव उप-तहसील रोनहाट के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप (HP 79-3413) उत्तराखंड के विकास नगर से रोनहाट लौट रही थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी दौरान सोलन-मीनस मार्ग पर पहुंचते ही चालक वाहन से संतुलन को बैठा और पिकअप ने सामने से आ रही कार (HP 85-1125) को टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप सवार दो युवकों की मौत हो गई। हालांकि कार सवार तीनों यात्री सुरक्षित हैं।
घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 25 000 रुपए तत्काल राशि जारी की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group