HNN/शिलाई
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां कमरऊ तहसील के तहत बॉम्बे लाणी में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गुमान सिंह निवासी गांव छितली तहसील कमरऊ व पीयूष (17) निवासी गुद्दी मानपुर तहसील कमरऊ के रूप में हुई है, जबकि 14 साल के एक किशोर लक्ष्य ने छलांग लगाकर जान बचाई। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर (यूके16 8481) गुद्दी मानपुर से जाखना की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो स्थानीय युवक भी ट्रैक्टर के पीछे बैठ गए।जब ट्रैक्टर बॉम्बे लाणी के पास पहुंचा तो चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक ने छलांग लगाकर जान बचाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए विकासनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन ट्रैक्टर चालक की रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल को पांवटा साहिब अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। शिलाई के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group