HNN / शिलाई
शिलाई उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रास्त के देवलाह गांव में सोमवार देर रात को महासु देवता के जागरण के दौरान कुछ लोगो के बीच लड़ाई-झगड़ा हो गया। इस लड़ाई का सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने बताया कि देवलाह गांव में जागरण के दौरान रास्त गांव के स्वर्ण जाति से संबंध रखने वाले हीरा सिंह, मोहर सिंह और गोपाल सहित काफी लोगो ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे। शिकायत में बताया गया कि उनके साथ जातिगत भेदभाव किया गया और मंदिर में प्रवेश से उन्हे रोक दिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही , दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने गांव में महासु देवता का जागरण आयोजित किया था। उन्होंने खाड़ी गांव के मस्त राम, संत राम, केरासु राम, प्रताप, पुरन, प्रदीप, जगत सिंह आदि लोगों पर देवता के जागरण में शराब पीकर हुड़दंग मचाने और भंडारे में प्रसाद के साथ शराब परोसने की मांग करने के आरोप लगाए है।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group