HNN / शिलाई
जिला सिरमौर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक हुए 4 हादसों में छह व्यक्तियों की जान जा चुकी है। तो वही आज फिर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है जबकि चार जख्मी हुए हैं। मृतिका की पहचान 15 वर्षिय अंशु पुत्री जगपाल निवासी गैंगटोली टिम्बी के रूप में हुई है।
घटना पांवटा-शिलाई हाईवे पर टिंबी के समीप पेश आई। टिंबी से एक स्विफ्ट कार मे सवार होकर चार लोग शिलाई की तरफ जा रहे थे कि टिंबी से मात्र दो किलोमीटर आगे जाकर कार अनियंत्रित होकर नीचे खड्ड में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को खड्ड से बाहर निकाला और पांवटा सिविल अस्पताल पंहुचाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां पर 15 वर्षिय किशोरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य चार घायलों का उपचार जारी है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group