Himachalnow / शिमला
सतलुज नदी से लिफ्ट होगा पानी, जल संकट से मिलेगी राहत
नगर निगम शिमला के महापौर ने हाल ही में पेयजल कंपनी और बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शहर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महापौर ने बताया कि इस योजना के तहत सतलुज नदी के सुन्नी चकरोड़ से पानी लिफ्ट किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
नगर निगम बजट में नई योजनाओं को किया जाएगा शामिल
महापौर ने नगर निगम के आगामी बजट को लेकर कहा कि इस बार कई नई योजनाएं लाई जाएंगी। इनमें शहर में पार्किंग की व्यवस्था , खेल मैदानों का निर्माण और सफाई कर्मचारियों के लिए बीमा योजना शामिल होगी।
जल आपूर्ति योजना के लिए 22 केवी ट्रांसफार्मर होगा अनिवार्य
महापौर ने बताया कि शिमला में पानी पहुंचाने के लिए 22 केवी ट्रांसफार्मर लगाना जरूरी है। इसी सिलसिले में नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बैठक की गई थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group