HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच लगातार बर्फ़बारी का दौर जारी है। बर्फ़बारी से तापमान में गिरावट आ गई है और लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं। वहीं राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। रिज व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे।
बर्फ़बारी होने से पर्यटकों सहित कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे है। ठंड ज्यादा बढ़ने के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है। मार्गों पर बर्फ के कारण फिसलन भी बढ़ गई है, जिससे वाहन स्किड होने लगे हैं। वहीं कई महीनों से बारिश का इंतज़ार कर रहे किसान भी बारिश होने से काफी खुश हुए है।
बर्फ़बारी न होने से पर्यटन कारोबारी को नुकसान उठाना पड़ रहा था। अब बारिश-बर्फबारी होने से उम्मीद जगी है कि पर्यटन कारोबारी को भी राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर अभी जारी रहेगा।