Himachalnow/शिमला
पर्वों व शादी विवाह के सीजन के समाप्त होने के उपरांत भी लोगों को कई महंगी सब्जियों का डंक झेलना पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय मटर की खेप भी मंडी पहुंच गई है, लेकिन इनके दाम 160 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं। बाहरी मंडियों से आने वाले मटर के दाम 80 से 140 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं, लेकिन लोकल मटर के दामों ने रफ्तार पकड़ी हुई है।
टमाटर 70 रुपए व प्याज के दाम भी 60 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं, वहीं आलू के दाम 50 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं। इसके अलावा फ्रासबीन, बंदगोभी, गाजर, फूलगोभी, अरबी के दाम भी 60 रुपए प्रतिकिलो चले हुए हैं, जिससे लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं, वहीं गृहणियों के किचन का बजट गड़बड़ा गया है। करेला, जिमीकंद, कटहल व परवल के दाम 100 रुपए प्रतिकिलो चल रहे हैं।
लहसुन के दाम 400 रुपए प्रतिकिलो ज्यों के त्यों बने हुए हैं, जबकि अदरक का दाम थोड़ा नीचे आया है और यह 100 रुपए प्रतिकिलो चला हुआ है। मंडी में कुछ सब्जियों के दाम लोगों की थोड़ी पहुंच में चले हुए हैं और लोग इन्हीं सब्जियों की अधिक मात्रा में खरीददारी कर रहे हैं। भिंडी 40, बैंगणी 40, घीया 40, मूली 30, शिमला मिर्च 40, बैंगन 20, सिंघाड़ा 50, शलगम 50, खीरा 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं। इन दिनों मंडी में साग की खूब भरमार है।