HNN / शिमला
जिला शिमला में आज सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि “ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु वाली खबर अत्यंत दुखद है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक ग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। वहीं, उन्होंने इस हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।”
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने भी फेसबुक के जरिए “शिमला में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।”
गौरतलब है कि आज सुबह ढली थाना इलाके के छाराबड़ा के पास ग्रीन वैली में सेब से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार के ऊपर पलट गया। जिसके चलते कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वही , इस हादसे मे ट्रक के चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





