Himachalnow/शिमला
देश के मैदानी इलाकों में पड़ रहे कोहरे का असर शिमला तक दिखने लगा है। कोहरे के कारण रविवार सुबह मैदानी क्षेत्रों से ट्रेनें देरी से चलीं। इससे कालका से शिमला के लिए चलने वाली चार ट्रेनें चार घंटे देरी से चलीं। इससे वीकेंड पर शिमला आने वाले सैलानियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी है।
कालका से शिमला के लिए सुबह के समय तीन ट्रेनों की कनेक्टिविटी कोलकाता से ले आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस से की गई है। हावड़ा एक्सप्रेस देर रात 2:30 बजे कालका स्टेशन पर पहुंचती है। इसके बाद कालका से 52459, 52451 और 52453 ट्रेनें शिमला के लिए चलाई जाती हैं। लेकिन रविवार को हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे कालका पहुंची। ऐसे में सुबह 6:20 बजे कालका से चलने वाली 52453 ट्रेन चार घंटे देरी से सुबह 10:22 बजे चलाई गई।
शिमला स्टेशन में ट्रेनें देरी से पहुंचने पर ट्रेनों को वापसी में भी देरी से चलाया गया। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट भी किया गया है। इससे ट्रेन देरी से पहुंच रही है। कोहरे और रूट डायवर्ट के चलते आने वाले कुछ दिनों में शिमला के लिए ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है।