लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पूरी तरह बंद

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
2 अगस्त, 2023 at 5:58 pm

चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, यूपी जाने वाले सभी वाहन नाहन हो कर रहे हैं गुजर

HNN/ नाहन

शिमला- परमाणु- चंडीगढ़ फोरलेन नेशनल हाईवे बंद होने के कारण सोलन पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को कुमारहट्टी- नाहन नेशनल हाईवे के रास्ते डायवर्ट किया गया है। इसके चलते पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ व हरियाणा सहित अन्य राज्यों की हरिद्वार व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसें सहित छोटे वाहन भी नाहन होकर रवाना हुए।

सोलन पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट करने के बाद सिरमौर पुलिस ने जाम से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। वाहन चालकों के लिए सिरमौर पुलिस द्वारा एडवाइजरी व रूट प्लान भी जारी किया गया है। ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।

बुधवार को सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना सराहां सहित पच्छाद, नाहन व काला अंब में जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। चंडीगढ़ व देहरादून की ओर जाने वाले वाहन की ओर डायवर्ट होने के कारण बुधवार को नाहन शहर में जाम की स्थिति बनी रही।

जगह-जगह पुलिस बल तैनात होने के कारण थोड़े समय बाद ही जाम खोल लिया गया। सिरमौर पुलिस द्वारा आगामी दिनों के लिए भी जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट प्लान सहित जवानों को तैनात किया गया है। गौरतलब हो कि शिमला, चौपाल सहित अन्य स्थानों से दिल्ली की ओर जाने वाले सेब के वाहन भी नाहन होकर ही जा रहे हैं।

डीएसपी मीनाक्षी शाह ने बताया कि शिमला- नाहन मार्ग बंद होने के कारण कुछ ट्रैफिक कुमारहट्टी – नाहन मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। इस रूट की सभी थानों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841