Himachalnow / शिमला
होटल मालिक की लापरवाही पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, दो अन्य घायल
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक निजी होटल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में महाराष्ट्र के एक पर्यटक की जलकर मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से झुलस गए। आग ने होटल के तीन कमरों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में होटल मालिक की लापरवाही को हादसे के लिए जिम्मेदार मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार देर रात कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) होटल के कमरा नंबर 106 में अचानक आग लग गई। कमरे में महाराष्ट्र के तीन पर्यटक ठहरे हुए थे, जो सो रहे थे। अचानक उठी लपटों और धुएं से कमरा भर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। दो युवक किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन एक पर्यटक आग की चपेट में आ गया और अंदर ही फंस गया।
पर्यटक की मौत, दो घायल
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फंसे हुए युवक की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय रितेश पुडाले, निवासी कोरेगांव, जिला सांगली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। उसके दो साथी आशीष और अवधूत पाटिल गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और शव का पोस्टमार्टम शनिवार को आईजीएमसी में किया जाएगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस की जांच जारी
शिमला पुलिस ने होटल में सुरक्षा मानकों और अग्निशमन प्रणाली की स्थिति की जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि होटल में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं। पुलिस होटल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है और इस हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group