HNN/शिमला
शिमला के तीन प्रमुख मंदिरों की अपनी वेबसाइट बनाई जाएगी। इससे पर्यटकों व श्रद्धालुओं को इन मंदिरों की ऑनलाइन जानकारी मिलेगी। यह फैसला उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने श्री तारा देवी माता मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर और श्री हनुमान जी मंदिर जाखू की न्यास की बैठकों की अध्यक्षता करते हुए लिया है।
शिमला शहर के तीन प्रमुख मंदिरों – जाखू, संकटमोचन और तारादेवी मंदिरों की अपनी वेबसाइट बनाई जाएगी। इससे पर्यटकों व श्रद्धालुओं को इन मंदिरों की ऑनलाइन जानकारी मिलेगी। ये फैसला उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शनिवार को श्री तारा देवी माता मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर और श्री हनुमान जी मंदिर जाखू की न्यास की बैठकों की अध्यक्षता करते हुए लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने बताया कि तीनों मंदिरों की अपनी कोई भी वेबसाइट नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर के बारे सारी जानकारी एक मंच पर नहीं मिल पाती है। मंदिर की बेवसाईट, मंदिर की आय व्यय, विकासात्मक कार्य, इतिहास से जुड़ी, भंडारा बुकिंग, दान सुविधा आदि कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





