HNN / ऊना
उपमंडल बंगाणा के तहत आने वाले सरकारी स्कूल की एक अध्यापिका ने हेड मास्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। इस बारे शिक्षिका ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। तो वहीं पुलिस ने भी शिक्षिका की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि हेड मास्टर उसे काफी समय से तंग कर रहा था। वह उसे बेवजह अपने ऑफिस में बुलाता रहता है। इतना ही नहीं 3:00 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह उसे किसी ना किसी काम से स्कूल में रुकने के लिए कहता है। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि जब वह हेड मास्टर की बात को नहीं मानती तो वह स्टाफ के सामने उसे अपमानित करता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है।
वहीं जब हेड मास्टर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने शिक्षिका द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। उधर एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।