HNN/ मंडी
खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, सदर-1 मंडी सुनीता ठाकुर ने यहां जानकारी दी है कि मंडी जिला में राज्य सरकार अधिसूचना पार्ट टाईम मल्टी टास्क पाॅलिसी-2020 तथा उनमें समय-समय पर हुए परिवर्तन के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा विभाग अपने अधीन आने वाली पाठशालाओं व एकल माध्यमिक पाठशाला में अंशकालिक मल्टी टास्क वर्करों के पद भरे जाएंगे। मल्टी टास्क वर्करों को शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए मासिक मानदेय के रूप में 5625 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने की जानकारी उप-निदेशक, प्राथमिक शिक्षा मंडी की विभागीय वेबसाइट, संबंधित उप-मंडलाधिकारी (ना.) खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से ली जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपना आवेदन-पत्र सादे कागज पर सभी प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 27 अप्रैल सायं 5ः00 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आवेदन पत्र पर स्वप्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाना भी अनिवार्य है। प्रार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 27 अप्रैल, 2022 तक खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सदर-1 के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





