लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिल्ली जाने से पहले आईपीएस रमन कुमार मीणा को नाहन में शानदार विदाई

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 फ़रवरी 2025 at 9:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

सिरमौर में ढाई साल की बेहतरीन सेवा के बाद सीबीआई में डीआईजी के रूप में लेंगे नई जिम्मेदारी

सिरमौर के लोगों ने पलकों पर बैठाकर दी विदाई

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आईपीएस अधिकारी रमन कुमार मीणा को सिरमौर जिले से विदाई मिलने का दृश्य ऐतिहासिक बन गया। युवा अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डीआईजी पद के लिए नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को नाहन में उनके सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सिरमौर के युवाओं और स्थानीय लोगों ने उन्हें कंधों पर बिठाकर भावनात्मक विदाई दी।

रिलीविंग का इंतजार और नई नियुक्ति

रमन कुमार मीणा अपनी रिलीविंग का इंतजार कर रहे थे और इसी बीच प्रदेश सरकार ने एसपी सिरमौर पद पर एनएस नेगी की नियुक्ति कर दी। इसके बाद उन्होंने औपचारिक रूप से सिरमौर से विदाई ली

ढाई साल की सेवा के दौरान शानदार कार्यकाल

करीब ढाई साल के कार्यकाल में उन्होंने सिरमौर जिले के लिए उल्लेखनीय सेवाएं दीं, जिसके चलते लोगों ने उन्हें शानदार विदाई दी। जैसे ही रमन कुमार मीणा अपने आवास से एसपी कार्यालय के लिए निकले, चौगान मैदान के पास युवाओं और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक बीन और गाजे-बाजे के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई

इसके बाद पुलिस लाइन, नाहन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा के लिए सिरमौर जिले का कार्यकाल काफी खास रहा। ढाई साल पहले बतौर एसपी आए मीणा ने यहां रहते हुए डीआईजी का पद प्राप्त किया। वह सिरमौर के पहले ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें एसपी रहते हुए एसएसपी की पदोन्नति मिली और फिर डीआईजी के पद तक पहुंचे

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें