Himachalnow / नाहन
विधायक अजय सोलंकी ने प्रशासन से उपलब्ध करवाया बजट, राष्ट्रीय खिलाड़ी मधु बाला से करवाया गया पूजन
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा की लंबे समय से एक कमरे की मांग को पूरा कर दिया गया है। शुक्रवार को नए भवन के निर्माण के लिए विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में भूमि पूजन संपन्न किया गया।
यह भूमि पूजन राष्ट्रीय खिलाड़ी विद्यालय की जमा दो की छात्रा मधुबाला के द्वारा करवाया गया । इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए राजीव ठाकुर ने बताया कि भवन के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी से मांग रखी गई थी।
![](https://himachalnownews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0012.jpg)
विधायक अजय सोलंकी के द्वारा नए भवन की मांग का समर्थन करते हुए उपयुक्त सिरमौर से बजट का प्रावधान करवाया गया।राजीव ठाकुर ने बताया कि नए क्लासरूम का निर्माण कार्य मार्च महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
विद्यालय के नए क्लास रूम के निर्माण को लेकर बच्चों सहित तमाम स्टाफ में भी उत्साह का माहौल था।नए क्लास रूम के निर्माण व बजट को लेकर विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव ठाकुर कार्यालय अधीक्षक अर्चना शर्मा सहित तमाम अध्यापकों के द्वारा विधायक अजय सोलंकी और उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा का आभार व्यक्त किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group