HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। फर्स्ट टर्म की लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में संचालित की गईं थीं। परीक्षा के लिए वैसे तो 90 हजार 646 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से 89 हजार 863 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 783 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे हैं। यह 783 विद्यार्थी टर्म-2 परीक्षा के लिए भी अयोग्य हो गए हैं।
वही , स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि टर्म-1 परीक्षा का परिणाम ठीक रहा है। टर्म-2 परीक्षा अप्रैल में होगी और मई माह में वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फर्स्ट टर्म के घोषित परिणाम से 10वीं कक्षा के जो विद्यार्थी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं है , वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से री-चेकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन के लिए 500, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा। विद्यार्थी 25 फरवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group